मानवता शर्मशार! गाय पर कटर से 70 बार हमला, आक्रोशित हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा

बिगुल
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक एक बेजुबान गाय पर क्रूरता की हद पार करते हुए उसके शरीर पर 70 से ज्यादा जगहों पर कटर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
मामला भिलाई स्थित संतोषी पारा क्षेत्र का है. कुछ लोगों ने एक गाय पर कटर से 70 से ज्यादा बार वार किया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है.
आक्रोशित हिंदू संगठन
मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में छावनी थाना पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
घायल गाय को थाने में ही रखेंगे
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीएसपी हेम प्रकाश नायक को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. गौसेविका भारती ने कहा कि गौ माता पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. हिंदू मंदिरों और धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संतोषी पारा में बुधवार शाम एक गाय की मौत हुई थी और आज सुबह दूसरी गाय पर क्रूर हमला किया गया है. जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, घायल गाय को थाने में ही रखा जाएगा और वहीं उसका इलाज और भोजन कराया जाएगा.
छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. गाय को तत्काल मवेशी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और जहां भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा पाया जाएगा, वहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



