Blog

क्रिकेट : रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज, 40 हजार टिकट बुक, होटलों के बढ़ें दाम

बिगुल
रायपुर के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया पहले ही नागपुर पहुंच चुकी है और 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेगी.

रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज
इस बार भारतीय टीम के ठहरने के लिए होटल कोर्टयार्ड को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि न्यूजीलैंड टीम के होटल मायरा में रुकने की संभावना जताई जा रही है. टीमों के आगमन और मैच की तारीख नजदीक आते ही शहर में क्रिकेट का माहौल बनने लगा है, और प्रशासन से लेकर होटल प्रबंधन तक पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं.

मैच के चलते रायपुर के होटलों के किराए में भारी उछाल देखने को मिला है. सामान्य दिनों में 12 से 13 हजार रुपये में मिलने वाला कमरा अब 22 और 23 जनवरी के लिए 25 से 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है. जिस होटल में टीमें ठहरेंगी, वहां आम लोग भी रुक सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए भारी-भरकम राशि चुकानी होगी। होटल कोर्टयार्ड में सामान्य किराया जहां करीब 13 हजार रुपये है, वहीं मैच के दिनों में यह बढ़कर 30 हजार रुपये तक हो गया है. इसी तरह होटल मायरा और अन्य बड़े होटलों ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं. कुछ होटलों में 5 से 10 हजार रुपये तक का अंतर देखा जा रहा है, जबकि मैच के दिन रेट और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

40 हजार टिकट बुक
वहीं मैच के 40 हजार टिकट 4 दिन में ही बिक चुके हैं, जबकि ऑनलाइन टिकट पहले ही बिक चुके थे. रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है, ऐसे में स्टेडियम में सभी सावधानियां बरती जा रही है, जबकि लगातार तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं

टीम इंडिया के खान-पान को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं. भारतीय टीम के लिए खाना होटल कोर्टयार्ड के शेफ ही तैयार करेंगे, जो बीसीसीआई के तय डाइट मेन्यू के अनुसार होगा. मैच के दिन खाना होटल से सीधे मैदान भेजा जाएगा. वहीं 22 जनवरी को रायपुर पहुंचने के बाद टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस करेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़े स्थानीय गेंदबाजों को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा. पिछली बार भी स्थानीय खिलाड़ियों को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करने का अवसर मिला था, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा था.

इन सभी तैयारियों के बीच जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. कलेक्टर गौरव सिंह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मैच की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने आग, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही साथ पुलिस प्रशासन भी इस बार मैच को लेकर कोई कवायद नहीं छोड़ रही है. पुलिस मैच के दौरान लगने वाले सभी बाउंसरों की सूची मंगवा ली है और अब सभी के नाम पुलिस डेटा में खंगाल रही है अगर किसी बाउंसर का डेटा अपराधिक रिकॉर्ड में पाया जाता है तो उसको मैदान में काम नहीं करने दिया जाएगा.

इसके साथ साथ वोलेंटियर्स को बॉडीकैम लगाकर मैच के दौरान काम करना होगा जिससे किसी भी तरह का विवाद या दिक्कत पैदा होती है तो वो पूरी तरह से रिकॉर्ड हो जिसके बाद उसकी बाद में जांच की जा सके। पुराने मैचों के विवादों को देखते हुए यह सभी फैसले लिए गए है जिससे न दर्शकों को न ही खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत हो. इसके साथ ही जो फैंस जाली कूदकर ग्राउंड में चले जाते थे उनको रोकने के लिए इस बार नेट को अलग तरीके से बंधा जाएगा जिससे जब उसने ज्यादा वजन पड़ेगा तो वो खुद टूट जाएगा.

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button