नवरात्रि का पहला दिन, बम्लेश्वरी, महामाया समेत छत्तीसगढ़ के देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

बिगुल
सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है. देश के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों जैसे मां बम्लेश्वरी, दंतेश्वरी, महामाया समेत अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
अंबिकापुर के महामाया मंदिर में लगा भक्तों का तांता
नवरात्रि की पहले दिन अंबिकापुर के महामाया मंदिर में भक्तों की कतार लगी है. सुबह 4:00 बजे से ही माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मां महामाया सरगुजा राज परिवार की कुलदेवी है. वहीं नवरात्रि के मौके पर मां महामाया मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है
महामाया में सुबह से उमड़ी भीड़
वहीं बिलासपुर के रतनपुर का महामाया मंदिर पूरे देश में विख्यात है. शारदीय नवरात्र के पहले दिन यहां भक्तों की भीड़ है सबसे अच्छी बात यह है कि यहां साइकिल राइड करने वाली एक टीम नवरात्र के पहले दिन से लेकर 9 दिन तक सुबह 7:00 बजे महामाया मंदिर परिसर में पहुंचती है. मां महामाया का दर्शन करती है और इसके बाद फिर वापस रतनपुर से बिलासपुर लौट आती है.



