एसआईआर की बढ़ गई तारीख, अब इस दिन तक जमा करा सकेंगे फॉर्म; कलेक्टर ने दिए निर्देश

बिगुल
चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की तारीख बढ़ गई है। पूर्व में फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख चार दिसंबर थी, जिसे अब 11 दिसंबर तक के दिया गया है। वैसे कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा व पंडरिया में बीते रविवार की स्थिति में डिजिटाइजेशन 87 प्रतिशत हुआ था।
अब समय बढ़ने केबाद ये पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, प्रत्येक बीएलओ पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ इसे पूर्ण करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्धारित क्षेत्रों में व्यवस्थित कार्य विभाजन करें व फील्ड में जाकर घर-घर फॉर्म भराएं।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के अनुसार, सुबह या शाम संपर्क करें, ताकि फॉर्म आसानी से मिलें और बीएलओ को बार-बार जाने की आवश्यकता न पड़े।
कलेक्टर ने बताया कि सुबह-शाम के समय अधिकांश लोग घरों पर मिलते हैं, जिससे फॉर्म कलेक्शन की रफ्तार स्वतः बढ़ेगी। सभी बीएलओ को समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व में ग्राम स्तर पर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई टीमों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं और तत्काल समाधान के सुझाव दिए। एसआईआर कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण चरण है, इसे पूरी निष्ठा से पूरा करें।



