ब्रेकिंग : सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जेल में भी कैदी सुरक्षित नही हैं। और केंद्रीय जेल रायपुर में गैंगवार की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां युवक कांग्रेस नेता पर सेंट्रल जेल में दो युवकों ने जानलेवा हमला किया है। जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद विचाराधीन दो कैदियों ने आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला किया है। इस हमले में आशीष शिंदे को गंभीर चोटें आई है, उसे चेहरे के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। आशीष को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि करोड़ों की ठगी के एक मामले में रायपुर जेल में निरुद्ध केके श्रीवास्तव का आशीष शिंदे बहुत ही करीबी है, और इस ठगी मे आशीष शिंदे केके श्रीवास्तव का सहयोगी था, उसके खाते से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई थी, जिसके बाद उसपर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था, और इसी ठगी के प्रकरण में आशीष शिंदे रायपुर जेल में बंद है।