DSP की आशिकी ने मचाई खलबली, कारोबारी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, टंडन पर कसा कानूनी शिकंजा

बिगुल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तैनात डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन खुद मुश्किलों में पड़ गए हैं। कारोबारी के खिलाफ कोरबा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत का यह कदम लगभग 28 लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता मामले में टंडन के लगातार गैर-हाजिर रहने के बाद उठाया गया।
12 दिसंबर को अदालत ने उन्हें पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। वहीं इससे पहले होटल कारोबारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा पर रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। होटल कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर रिश्वत, महंगे उपहार और निजी संबंधों के दबाव जैसे गंभीर दावे किए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने अधिकारी को करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के उपहार दिए थे। इसी सिलसिले में उन्होंने चैट और वीडियो कुछ पत्रकारों को भेजे थे, जिन्हें बाद में हटाने की कोशिश की गई। इधर डीएसपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपी को निराधार और बेबुनियाद बताया है।
मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह सब मामला उन्हें बदनाम करने के लिए रचा गया है। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने किसी भी तरह के गलत संबंध या पैसों के लेन-देन से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में हर तरह की जांच के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। डीएसपी कल्पना वर्मा ने कारोबारी दीपक टंडन के वायरल सीसीटीवी फुटेज और कथित चैट को लेकर कहा कि टंडन के के पैसे वसूलने और कार देने के आरोप को झूठ बताया है। कल्पना वर्मा ने दावा किया है कि वह टंडन के होटल में पिता के बकाया 42 लाख रुपए लेने गई थीं।
डीएसपी को दिये दो करोड़ से अधिक रुपये
कारोबारी दंपत्ति का आरोप है कि रिश्ते के दौरान उन्होंने दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी। यह रकम अलग-अलग समय पर और अलग-अलग माध्यम से दी गई। कारोबारी की पत्नी बरखा टंडन का आरोप है कि उन्होंने दबाव में आकर 45 लाख रुपये का एक चेक भी छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी को दिया था। बरखा के नाम पर 22 लाख रुपए की कार थी, जिसे डीएपी वर्मा ने हड़प लिया। जब दंपत्ति ने अपने पैसे को वापस मांगने लगे तो विवाद गहराने लगा। बता दें कि महिला डीएसपी कल्पना वर्मा वर्ष 2016-17 बैच की अधिकारी हैं। वर्तमान में वो दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं।



