Blog

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दिखाई हरी झंडी, सीएम विष्णु देव साय ने जताया आभार

बिगुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए दूसरे वंदे भारत ट्रेन दुर्ग-विशाखापट्टनम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन के महासमुंद पहुंचने पर लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्टेशन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित आम जनता ट्रेन को देखने व सफर करने के लिए उत्सुक नजर आये।

आपको बता दें कि दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी। इसके पहले वंदे भारत एक्सप्रेस न्यायधानी बिलासपुर से ऑरेंज सिटी नागपुर के बीच चल रही है। दुर्ग से विशाखापट्टनम चलने वाली यह ट्रेन मात्र 8 घंटे में 566 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जबकि वहीं दूसरी ट्रेन समता एक्सप्रेस इस दूरी को 11 घंटे में पूरा करती है। वंदे भारत की यह ट्रेन आज 5:20 बजे महासमुंद पहुंची और 5 मिनट रुकने के बाद विशाखापट्टनम की ओर रवाना हो गई। इस मौके पर यहाँ महासमुंद स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि, वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने पर पूरे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं।
विज्ञापन

निश्चित ही यह ट्रेन यहां के निवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि उच्च शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र या पर्यटन का, काफी संख्या में क्षेत्र के लोग विशाखापट्टनम जाते हैं। वहीं संबलपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि, यह ट्रेन अत्याधुनिक है, इसकी सीटें उच्च क्वालिटी की है और ट्रेन की रफ्तार तेज है। ट्रेन में सुरक्षा को लेकर भी पूरा इंतजाम किये गये है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, कलेक्टर विनय कुमार लहंगे, एसपी आशुतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक मौजूद थे।गौरतलब है कि, दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 20 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन नियमित होगा।

दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 8 स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। दुर्ग से सुबह 5.45 बजे यह रवाना होकर 6.08 बजे रायपुर व 6:38 बजे महासमुंद पहुंचेगी। इसके बाद 7.15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8.30 को टिटिलागड़, 8.45 बजे केसिंगा और 10.50 को रायगढ़ा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 12.35 को आंध्रप्रदेश के विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होकर निर्धारित स्टापेज से होकर रात 10.50 बजे दुर्ग वापस लौटेगी। इस तरह यह ट्रेन एक दिशा में 566 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। प्रत्येक गुरुवार को तकनीकी रखरखाव के लिए इस ट्रेन का परिचालन नहीं रहेगा। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी जिसकी औसत स्पीड 70 रहेगी।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button