रहेजा ग्रुप और मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के ठिकानों पर मारा छापा, रायपुर-बिलासपुर में ED का एक्शन

बिगुल
राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आज ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रहेजा ग्रुप और मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालकों सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की.
रायपुर में रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर ED की छापेमारी
राजधानी रायपुर में ED ने रहेजा ग्रुप के जवाहर मार्केट स्थित मकान पर छापेमारी की. जहां रेड मारी गई वहां हीराभाई रहेजा और उनके बेटे सुनील रहेजा रहते हैं, जो की व्यापार जगत से जुड़े बताए जा रहे हैं.
बिलासपुर में भी मारी रेड
इसके साथ ही बिलासपुर में मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालकों सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर रेड मारी. यहां रायपुर से पहुंची टीम ने सुबह-सुबह ही क्षेत्र को घेर लिया और बंद कमरों में दस्तावेजों की तलाशी तथा पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और व्यापार जगत में चर्चा तेज हो गई.
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी वित्तीय लेन-देन और संभावित कोयला कारोबार से जुड़ी गड़बड़ियों के सुरागों पर केंद्रित है. हालांकि, ED ने अभी तक इस कार्रवाई से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसी तरह, सुल्तानिया परिवार या मीनाक्षी ट्रेडर्स की ओर से भी किसी तरह की टिप्पणी सामने नहीं आई है.
 
				
 
					 
						


