3200 करोड़ के शराब घोटाले मामले में कांग्रेस दफ्तर पहुंची ED, अफसरों ने प्रदेश महामंत्री को सौंपा चालान

बिगुल
छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान 8 सितंबर को ED की टीम रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची. यहां कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात कर सुकमा कांग्रेस भवन मामले की चालान कॉपी सौंपी.
अफसरों ने सौंपी चालान की कॉपी
राजीव भवन में ED के अधिाकारियों ने कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात की. यह मुलाकात सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर ED की रेड को लेकर थी. करीब 3 महीने पहले ED की टीम ने सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर दबिश दी थी. इस मामले में आज चालान कॉपी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को सौंपी गई. चालान कॉपी पेश करने के बाद ED के अधिकारी वापस लौट गए.
‘PCC चीफ ने कहा- स्वागत है’
ED अधिकारियों के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर PCC चीफ दीपक बैज ने ED की टीम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा- ‘ED, एसीबी या दूसरी जांच एजेंसी अब उनके लिए कोई नई बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब इन सब बातों की आदत हो गई है और यह एजेंसी केंद्र का तोता बनकर रह गई है.
सुकमा कांग्रेस कार्यालय में ED की रेड
इसी साल जून के महीने में ED की टीम ने 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए सुकमा कांग्रेस कार्यालय में रेड मारी थी. इस दौरान ED ने कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा और रायपुर में उनकी संपत्ति को अटैच किया था.
जेल में कवासी लखमा
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा इस शराब घोटाला मामले में 16 जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ आरोप हैं कि इस शराब घोटाले में वह सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर ही प्रदेश भर में शराब सिंडिकेट काम करता था.