ईडी का छापा : सीएम के सलाहकार और ओएसडी समेत कई वीआईपी के घरों में छापा, पीएम और अमित शाह का मेरे जन्मदिन पर अमूल्य तोहफा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बिगुल
रायपुर. सीएम के सलाहकार और ओएसडी समेत कई वीआईपी के घरों में ईडी ने छापा मारा है. आज सुबह सबेरे यह कार्यवाही की गई.
एक टिवट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहाँ ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
सूत्रों के मुताबिक दुर्ग और रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश के करीबियों के घर ईडी का छापा पड़ा है. छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है. हालांकि किस संबंध में ईडी यह कार्रवाई कर रही है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
दो दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ छापा मारा था. ईडी की टीम ने सोमवार सुबह राइस मिल, पेट्रोल पंप कारोबारी, एडवोकेट सहित ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई ठिकानों पर दबिश देकर छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार, रायपुर के अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां ईडी टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है. स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी ने छापेमारी की है.
बता दें कि ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में एक्शन मोड में है. इससे पहले भी कई अधिकारियों और कारोबारियों के घर पर कथित शराब घोटाला, कोयला घोटाला को लेकर केंद्रीय एजेंसी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.
चार्जशीट में दो कांग्रेस विधायकों के नाम
छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पूरक अभियोजन शिकायत भी दायर की थी, जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस के दो विधायकों और एक आईएएस अधिकारी को आरोपी के रूप में नामजद किया गया.
चार्जशीट में दो कांग्रेस के विधायकों देवेंद्र यादव (भिलाई नगर सीट) और चंद्रदेव राय (बिलाईगढ़ सीट) को आरोपी बनाया गया. साथ ही रायपुर की अदालत में आईएएस अधिकारी रानू साहू साहू (2010 बैच की छत्तीसगढ़-कैडर की आईएएस अधिकारी) के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई. 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं. जिसमें कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है.