Blog

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ED रेड, कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच तेज, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही 4 सदस्यीय टीम

बिगुल
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम (Custom Milling Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरूवार सुबह प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई। इसी कड़ी में भिलाई के हुडको क्षेत्र में ईडी की चार सदस्यीय टीम ने दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह 6 बजे ही भिलाई पहुंच गई थी। टीम ने यहां दस्तावेजों की जांच शुरू की और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी हुई है।

140 करोड़ से ज्यादा का स्कैम
इस पूरे मामले को लेकर अब तक की जांच में 140 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला (Scam of 140 Crores) सामने आ चुका है। ईडी को संदेह है कि मिलिंग में अनियमितताओं के जरिए सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया।

इस घोटाले में ईडी पहले ही पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja) और कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार कर चुकी है। अब जांच एजेंसी इससे जुड़े और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button