पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे गिरफ्तार: ED ने चैतन्य बघेल को बर्थडे के दिन हिरासत में लिया, शराब घोटाला केस में कार्रवाई

बिगुल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई (Bhilai) स्थित निवास पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। जिसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब उनके बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) का जन्मदिन मनाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि, चैतन्य की गिरफ्तारी महादेव सट्टा ऐप से भी जुड़ी हो सकती है। फिलहाल ED के अधिकारी चैतन्य को रायपुर ED दफ्तर लेकर गए हैं। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
इधर जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
ED की हिरासत में चैतन्य बघेल
कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार
वहीं, भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में भी गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का भी बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ED का दबाव है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। सब सरकार के दबाव में हो रहा है.
कांग्रेस विधायकों ने सदन में मचाया हंगामा
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस छापेमारी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.” उन्होंने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।