ईद उल-अजहा पर अपने घर पर करें कुर्बानी, सोशल मीडिया पर न डालें वीडियो, डॉ सलीम राज ने की खास अपील
बिगुल
शनिवार को मुस्लिम समाज के लोग ईद उल-अजहा मनाया जाएगा. इसको लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज का बयान सामने आया है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कुर्बानी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की अपील की है.
ईद उल-अजहा त्यौहार को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने मुस्लिम समाज के लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार शांति का त्यौहार है, भाईचारे का त्यौहार है. बुराई को खत्म करने क़ुर्बानी दी जाती है. सभी से गुज़ारिश है सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीर और वीडियो न डाले.
प्रशासन के नियमों का करें पालन
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर ना करें, अपने घर पर कुर्बानी करें और चारों तरफ से उस जगह कों ढक कर करें. नालियों में खून न बहाए. कुर्बानी के खून को गड्ढा करके उसे दफनाए. त्योहार को इस तरीके से मनाए कि हमारे पड़ोसियों को तकलीफ न हो. शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें.



