चुनाव आयोग को मिले 12 हजार 339 मतदाता संदिग्ध, नोटिस जारी, दिखाने होंगे दस्तावेज

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हाल में हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अंतर्गत 12 हजार 339 मतदाता संदिग्ध मिले हैं। इन मतदाताओं को अब दस्तावेज दिखाने होंगे। ऐसे लोगों को आयोग के ईआरओ/एईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) ने नोटिस जारी कर दिया है।
दरअसल, ये वो लोग है जो, सर्वे के दौरान जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में नो-मैपिंग श्रेणी में आए हैं। इनके परिजन का नाम 2003 की सूची में नहीं है। इन वोटर्स को निर्वाचक नामावली में अपना नाम बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आवश्यक दस्तावेज के साथ नियत तिथि, समय व स्थान पर संबंधित अधिकारी के समक्ष सुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
इसमें विधानसभा क्षेत्र साजा में 2 हजार 808, बेमेतरा में 3 हजार 715 व नवागढ़ में 5 हजार 816 वोटर्स है। ये वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना अथवा माता/पिता का नाम शामिल होने से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं।
बता दें कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 लाख एक हजार 756 मतदाता पंजीकृत थे। बीएलओ द्वारा कराए गए घर-घर सर्वे व मतदाता द्वारा जमा किए गए गणना पत्रकों के परीक्षण के बाद 7 लाख 16 हजार 635 मतदाता के नाम प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल किए गए है।



