करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, खेत में लगा था करंट प्रवाहित तार, 22 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण

बिगुल
कोरबा जिले के कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में एक व्यस्क हाथी की मौत का मामला सामने आया है। हाथी की मौत करंट प्रवाहित झटका तार से हुई है, जो अक्सर छोटे जानवरों के शिकार या फसलों की रक्षा के लिए ग्रामीणों द्वारा बिछाया जाता है। हाथी की मौत रात में ही हो गई थी, लेकिन इसकी जानकारी आज सुबह आम हुई।
वन कर्मियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में मामले की जांच की जा रही है।करंट से हाथी की मौत की आशंका जताई जा रही है, जैसा कि पहले भी कुदमुरा रेंज में देखा गया है। बताया जा रहा है की सुबह के वक्त जब ग्रामीण खेत में काम करने गए इस दौरान हाथी को गिरा हुआ देख उसके पास गए तो विद्युत प्रवाह तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को टीम को दी।
वहीं सूचना मिलते ही कोरबा डीएफओ निशांत कुमार झा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की। जहां डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच की गई और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एक किसान के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। किसान से पूछताछ किया गया जिसमें उसने गुना करना कबूल किया। वही उनसे पूछताछ की जा रही है कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं। आगे की कार्रवाई की जारी है।
डीएफओ ने बताया कि हाथी का वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है जहां यह हाथी झुंड से बिछड़ कर खेत की तरफ गया हुआ था। कुदमुरा रेंज में 11 केवी बिजली तार की चपेट में आकर एक दंतैल हाथी की मौत हो गई थी।वन विभाग ने लाइनमैन के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस तरह की घटनाएं वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।