Blog

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुककर फायरिंग जारी

बिगुल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना भैरमगढ़ अंतर्गत इन्द्रावती क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर जिला बीजापुर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की सुबह सर्च अभियान के दौरान DRG जवानों और माओवादियों के बीच अचानक आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। इलाके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। DRG के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से की अपील
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ऑपरेशन पूरी तरह रणनीतिक योजना के तहत चलाया जा रहा है और जवानों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।अधिकारि ASP चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि, अभियान के पूर्ण होने के बाद ही मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी, बरामदगी और संभावित परिणामों को साझा किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम नागरिकों से जंगल क्षेत्र की ओर न जाने की अपील की गई है।इस मुठभेड़ को बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान की एक अहम कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button