Blog

70 लाख खर्च के बाद भी सूखता रहा नल, पानी को तरसे ग्रामीण, पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण, एक दिन छोड़कर हो रही सप्लाई

बिगुल
अनूपपुर जिले में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है और ग्रामीण इलाकों में पानी की भारी कमी हो गई है। हालात इतने खराब हैं कि सरकार द्वारा नल जल योजना पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कोतमा जनपद पंचायत के मझौली पंचायत के छतई गांव में पिछले एक महीने से मोटर जल जाने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

बताया गया है कि नल जल योजना के तहत लगभग 70 लाख रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन फिर भी गांव में पानी की सुविधा नहीं है, जिससे लोगों में नाराज़गी है। गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे दिनभर पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं। वे हैंडपंप और नदी से पानी लाकर किसी तरह अपनी जरूरतें पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

नल जल योजना का काम अधूरा, ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष
जिला प्रशासन ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पीएचई विभाग को गांवों में जल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। छतई गांव की आबादी करीब 1500 है। गांव के पीपर टोला में नल जल योजना के तहत पानी की टंकी और बोर पंप लगाए गए हैं, लेकिन पिछले एक महीने से पड़ रही तेज गर्मी में भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।

स्कूल टोला में लगे दूसरे पंप से किसी तरह पानी भर कर अगली सुबह गांव में सप्लाई दी जाती है, लेकिन वह भी पूरे गांव के सभी वार्डों तक नहीं पहुंच पाता ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत की सरपंच चंदा पनिका ने हैंडपंप और टंकी के जरिए पानी उपलब्ध कराने की कोशिश जरूर की है, लेकिन ये प्रयास भी पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे भीषण गर्मी में जब लोगों को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है, तब भी नल जल योजना अधूरी पड़ी है और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त नाराज़गी देखी जा रही है।

पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण, एक दिन छोड़कर हो रही सप्लाई

छतई गांव के किसान कमलेश सिंह, गोपाल सिंह, भीमसेन केवट, ताराबाई, शकीला बानो, रानी केवट और मोहम्मद बासीर ने बताया कि गांव में लगे दो पंपों में से एक पंप की मोटर जल चुकी है। इसके कारण पिछले एक महीने से भीषण गर्मी में लोगों को पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button