फिल्म अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, हालत नाजुक, जानिए गोली लगने का कारण

बिगुल
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह 5 बजे के करीब गोली लग गई थी। बताया गया कि ये गोली किसी और ने नहीं मारी थी बल्कि उनकी लाइसेंसी बंदूक से ये गोली उन्हें गलती से लगी। बंदूक अचानक गिरने से उनके पैर में गोली लगी, जिसके चलते काफी खून बह गया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये हादसा तब हुआ जब एक्टर सुबह कोलकाता जाने के लिए घर से निकल रहे थे।
फिलहाल गोविंदा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ऑपरेशन कर के गोली निकाल दी गई है। अब एक्टर का बयान भी सामने आ गया है।
गोविंदा ने जारी किया बयान
गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप लोगों के आशीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से ठीक हूं, गोली लगी थी पर अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद। प्रणाम।’