Blog

वित्त मंत्री ने रचा इतिहास, देश में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, जानें किसे क्या मिला

बिगुल
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट आज पेश किया। इस बजट में नौकरियां, शिक्षा समेत महिलाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार का बजट मैंने खुद अपने हाथ से लिखा है।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि- कोई जो पूछे शौर्य का पर्याय तो तुम गुंडाधुर की तलवार लिख देना। कोई पूछे समानता का पर्याय तो तुम गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई जो पूछे राम-राम का पर्याय तो छत्तीसगढ़ी में जय जोहर लिख देना। अगर कोई जो पूछे चारों धाम का पर्याय तो तुम मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पन्नों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

छत्तीसगढ़ 2025 का बजट ‘GATI’ थीम पर पेश किया गया है
G – Good Governance यानी सुशासन
A – Accelerating Infrastructure यानी आधारभूत संरचना
T – Technology यानी प्रौद्योगिकी
I – Industrial Growth यानी औद्योगिक विकास

जानें बजट में किसको क्या मिला

छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जहां बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी नर्सिंग कॉलज की संख्या
प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जायेगी नर्सिंग कॉलजों की संख्या, नये नर्सिंग कॉलेज के लिये 34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 12 अतिरिक्त नर्सिंग की होगी स्थापना, छह नये फिजियोथैरेपी कॉलेज के लिए छह करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में दिव्यागों के लिये विशेष स्कूलों के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।

महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिये 5336 करोड़ रुपये का प्रावधान, रायपुर में आईवीएफ के लिये मेकाहारा रायपुर में हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मेकाहारा में एआरटी की स्थापना होगी। वहीं एनएचएम के लिये 1850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है, दलहन-तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।
प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से खरीदी होगी।

बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान
बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।

पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में एनएसजी की तर्ज पर एसएजी बनेगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़, नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button