Blog
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर दर्ज हुई एफआईआर, शराब के नशे में प्रधान आरक्षक से की थी बदसलूकी

बिगुल
छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ के ऊपर अंततः काफी दबाव के बाद 5 दिन बाद एफआईआर तो हो गई है लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लोगों में चर्चा है कि एफआईआर सिर्फ खानापूर्ति के लिए की गई है गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई हो तो माने की कार्रवाई हुई है। मामला अंबिकापुर नगर के बस स्टैंड में बस की जगह पर कार खड़ी करने को लेकर हुआ था,जँहा मना करने पर प्रधान आरक्षक से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े उलझ गए थे और शराब के नशे में प्रधान आरक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए यहां तक की उसके बैच तक को नोच दिया था। प्रधान आरक्षक देवनारायण की शिकायत पर पुलिस ने मामले मे अपराध दर्ज कर लिया है।बरहाल पुलिस मंत्री के जेठ की गिरफ्तारी अब तक नहीं की है।



