छत्तीसघाट
जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जानमौके पर पहुंची पुलिस और बचाव कार्य में लगी …
बिगुल
कोंडागांव :- केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3-4 बजे एक चलती यात्री बस में आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई। जलती बस से जान बचाने के लिए यात्री बस से कूदे। वहीं आग की चपेट में आने से दो महिला और दो पुरुष झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी।
बस में करीब 60 यात्री सवार थे। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग केशकाल के डिपो के पास रायपुर से जगदलपुर आ रही यात्री बस में अचानक रात 3 बजे आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। ड्राईवर ने वाहन रोका तो सभी यात्री अपनी जान बचाने बस से कूदने लगे। बस में आग इतनी जबरदस्त थी की देखते ही देखते ही बस पूरी जलकर खाक हो गई।