खाद्य मंत्री ने जीएसटी में बदलाव के बाद दुकानों में जाकर ली जानकारी, लोगों से किया संवाद

बिगुल
गुरुवार को जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जीएसटी रिफॉर्म के संदर्भ में बेमेतरा शहर के किराना स्टोर, ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में जाकर व्यापारियों व ग्राहकों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने खरीदारों से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों पर लोगों के विचार सुने। लोगों ने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि जीएसटी दरों में हुए ऐतिहासिक सुधारों के बाद बाजारों में रौनक बढ़ी है और लोग लगातार खरीदारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में त्योहारी सीजन में लोगों को जीएसटी दरों में कटौती का बड़ा उपहार मिला है और इससे रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं।
जीएसटी सुधार से देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए व्यापक जीएसटी सुधारों से टैक्स में कमी आई है और ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।
 
				
 
					 
						


