बीजापुर में फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी: पांच लाख रु के इनामी चार नक्सली गिरफ्तार, इनमें तीन महिला नक्सली शामिल

बिगुल
बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने पुतकेल पोलमपल्ली क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं। पकड़े गए नक्सलियों पर कुल पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पॉवर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री और पाम्पलेट बरामद किए हैं।
ये नक्सली गिरफ्तार
हेमला भारती ऊर्फ जोगी (प्लाटून नंबर 10 पार्टी सदस्य), उम्र 19 वर्ष निवासी गोडिनगटटापारा, पोलमपल्ली – इनाम दो लाख
जोगी मिड़ियम पीएलजीए सदस्य, उम्र 22 वर्ष, निवासी गेडिनगटटापारा, पोलमपल्ली इनाम एक लाख
देवा हेमला (पीएलजीए सदस्य), उम्र 28 वर्ष, निवासी गोडिनगटटापारा पोलमपल्ली इनाम एक लाख
डोडी हीरे ऊर्फ शांति (जगरगुंडा-बासागुड़ा एलओएस सदस्य), उम्र 25 वर्ष निवासी गुण्डम थाना तर्रेम, इनाम एक लाख