पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खाया बोरेबासी, कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर की फोटो, देखिए तस्वीरें

बिगुल
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बोरेबासी खाकर मजदूर दिवस मनाया. उन्होंने इसकी फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि ठंडा मतलब बोरे-बासी. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी श्रमिक साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. किसी भी निर्माण कार्य की कल्पना भी श्रम के बिना असंभव है, आइए आज के दिन हम हमारे श्रमिक साथियों के श्रम का सम्मान करें। आज बोरे-बासी जरूर खाएं।
श्री बघेल की अपील की असर इस कदर हुआ कि प्रदेश के अन्य कांग्रेस नेताओं ने श्रमिकों के सम्मान में बोरेबासी खाकर मजदूर दिवस मनाया. अन्य कांग्रेस नेताओं में बोरेबासी खाने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव, रायगढ के पूर्व विधायक, विधायक कवासी लखमा, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, कांग्रेस नेता जयबर्धन बिस्सा, अंकित बागबहरा इत्यादि नेता शामिल हैं.


