संबलपुर स्टेशन यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के कारण चार मेमू ट्रेनें 15 अगस्त तक रद्द

बिगुल
छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संबलपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग (Sambalpur Yard Remodeling Work) का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य के लिए रेलवे ने 6 अगस्त से 15 अगस्त तक नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक (Non-Interlocking Block) लिया है, जिसके चलते चार महत्वपूर्ण मेमू (CG MEMU Trains Cancelled) ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इस रीमॉडलिंग का उद्देश्य स्टेशन के यार्ड को आधुनिक बनाना और ट्रैफिक मूवमेंट को सुगम बनाना है, लेकिन इसके चलते बिलासपुर, रायपुर और टिटिलागढ़ के यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
मेमू ट्रेनें 15 अगस्त तक रद्द
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर (Bilaspur-Titilagarh Passenger Train) 14 अगस्त को रद्द रहेगी, वहीं टिटिलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (Titilagarh-Bilaspur Passenger) 15 अगस्त को नहीं चलेगी। इसी तरह टिटिलागढ़-रायपुर पैसेंजर (Titilagarh-Raipur MEMU) 14 अगस्त को और रायपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर (Raipur-Titilagarh MEMU) 15 अगस्त को रद्द कर दी गई है।
जरूर चेक कर लें ट्रेन की स्थिति
रेलवे द्वारा समय पर सूचना दिए जाने के बावजूद कई यात्री ऐसे होते हैं जो स्टेशन पहुंचकर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पाते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले NTES App या रेलवे की वेबसाइट (Indian Railways Website) पर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें।
यात्रियों को होगी परेशानी
इस दौरान जिन यात्रियों को यात्रा करनी है, उन्हें वैकल्पिक साधनों जैसे बस सेवा (Bus Service) या अन्य ट्रेनों की ओर रुख करना होगा। त्योहारों के मौसम और छुट्टियों के चलते ट्रैफिक पहले से ही अधिक रहता है, ऐसे में ट्रेनों का रद्द होना लोगों के लिए और परेशानी का कारण बन सकता है।
रेलवे का कहना है कि यार्ड का यह रीमॉडलिंग कार्य (Rail Yard Modernization) आवश्यक है ताकि आने वाले समय में ट्रेन मूवमेंट और बेहतर हो सके। हालांकि जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, यात्रियों को संयम और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।