छुगानीजी की 78वीं जन्मतिथि पर नि:शुल्क फल, मठा वितरण, भंडारा का आयोजन, विधायक पुरंदर मिश्रा और सतीश छुगानी ने की मरीजों की सेवा
बिगुल
रायपुर. शंकरनगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत ने आज समाजसेवी स्व कन्हैया लाल छुगानी की 78वीं जन्मतिथि के अवसर पर मरीजों को नि:शुल्क फल, मठा वितरण किया साथ ही 500 लोगों को नि:शुल्क भंडारा लगाकर भोज कराया गया.
इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सेवा.दान में सहभागी होकर श्री छुगानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मिश्रा ने कहा कि स्व कन्हैया लाल छुगानी व्यवसायी जरूर थे लेकिन उनके अंदर समाजसेवी का दिल धड़कता था इसलिए उन्होंने सिंधी समाज के लिए, स्कूल शिक्षा के लिए, निराश्रितों की मदद के लिए, बाल आश्रम, वृद्धाश्रम इत्यादि में जाकर सेवाएं की. यही गुण उनके बेटे सतीश छुगानी भाजपा नेता पर भी गया है जो पिताश्री की जन्म तिथि और पुण्य तिथि पर इस तरह के आयोजन करते रहते हैं.
भाजपा नेता सतीश छुगानी ने बताया कि पिताजी की याद में प्रतिवर्ष समाजसेवा के कार्यक्रम होते हैं. इसी तारतम्य में आज सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के सामने मरीजों को नि:शुल्क फल, मठा वितरण किया गया जिसका फायदा सैकडों परिजनों ने उठाया. इस अवसर पर सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने भी 500 लोगों को नि:शुल्क भंडारा का भोज कराया. इस अवसर शुभचिंतक और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जानते चलें कि इसके पहले छुगानी परिवार की ओर से रक्तदान शिविर, दिव्यांगों को कम्प्यूटर और 10 कूलर की सौगात देकर स्व कन्हैया लाल छुगानी को श्रद्धांजलि दी जाती रही है. आश्चर्य कि चुनाव आचार संहिता लगने के कारण मेकाहारा प्रबंधन ने अस्पताल के अंदर मरीजों को नि:शुल्क फल, मठा वितरण की इजाजत नही दी इसलिए छुगानी परिवार ने अस्पताल के बाहर पंडाल लगाकर यह सेवा कार्य पूर्ण किया.