पुरानी पेंशन योजना के लिए छत्तीसगढ़ पावर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, जल्द मांग पूरा नहीं होने पर सामूहिक हड़ताल की चेतावनी
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पावर कंपनी मुख्यालय में आयोजित आमसभा में अधिकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना संयुक्त मोर्चा ने आम सभा कर कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.
मोर्चा का कहना है कि राज्य शासन के आदेश अनुसार पावर कंपनी में वर्ष 2004 से नियुक्त सभी कर्मचारियों अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए. इसके लिए राज्य शासन ने पहले ही 06 अक्टूबर 23 को आदेश जारी किया था, जिस पर कंपनी प्रबंधन को सिर्फ मुहर लगाना बाकी है. इस सिलसिले में आज संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित आमसभा में सैकड़ों अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और अपनी मांगों के समर्थन में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.
युक्त मोर्चा मैं शामिल विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य शासन के कैबिनेट के अनुमोदन एवं ऊर्जा विभाग द्वारा 6 अक्टूबर 2023 के आदेश का परिपालन जल्द नहीं किए जाने पर पूर्व की भांति सामूहिक हड़ताल समेत धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. एनपीएस के तहत आने वाले लगभग 12000 अधिकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर 18 अगस्त 23 को सामूहिक अवकाश रखा था, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई थी.