आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कांग्रेस ने जांच समिति की गठित, आरोपियों पर 10 हजार का इनाम

बिगुल
कवर्धा में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में गुरुवार को आदिवासी समाज ने कवर्धा में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति का एलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों आदिवासी युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में अनिला भेड़िया के साथ विधायक बालोद संगीता सिन्हा, विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा, विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता बघेल, कबीरधाम जिले से पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, सुमित्रा घृतलहरे, कबीरधाम कांग्रेस जिला अध्यक्ष होरी साहू शामिल हैं।
जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब क्षेत्र का दौरा कर पीड़िता, पीड़ित परिवार, स्थानीय ग्रामवासियों सहित प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से भेंट/चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। वहीं, दूसरी ओर घटना के 24 घंटे बाद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसको देखते हुए आज देर शाम को पुलिस ने फरार आरोपियों के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एसपी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि महिला थाना कवर्धा में धारा 70 (1), 351(3) बीएनएस के प्रकरण में अज्ञात तीन आरोपियों (लड़कों) द्वारा सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देकर घटना तारीख 24 सितंबर से फरार है। मामले के आरोपियों के बारे में जो कोई ऐसी सूचना देगा या गिरफ्तार कराएगा या गिरफ्तारी के लिए सूचना देगा उस व्यक्ति को दस हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में एसपी का निर्णय अंतिम होगा। सूचना के संबंध में एसपी कबीरधाम के फोन नंबर 07741-232375, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07741-232844, 94791-92499, महिला थाना कवर्धा फोन नंबर 96300-03249 में संपर्क कर सकते हैं।
 
				
 
					 
						


