तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
बिगुल
मैहर में नाली निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही 22 वर्षीय युवती को बेलगाम कार ने रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, घटना के बाद मजदूरों ने युवती को सिविल अस्पताल मैहर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिकी जांच में पुलिस को शासकीय कर्मचारी द्वारा कार चलाए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मैहर के सिलौटी गांव में नाली निर्माण का काम चल रहा था, जिसमें दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम कार ने 22 वर्षीय युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से शव को तत्काल सिविल अस्पताल मैहर लाया गया। डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कार शासकीय शिक्षक चला रहे थे। कहा जा रहा है कि असावधानी और सही तरीके से ड्राइविंग न जानने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।