महिलाओं के खाते में सरकार हर माह डालेगी रुपये, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
बिगुल
भोपाल :- महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार रुपये डाले जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को इस योजना की घोषणा की थी। वर्तमान में प्रदेशभर की करीब 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
लाड़ली बहना योजना शुरू करने को लेकर सरकार का मानना है इस योजना से न सिर्फ महिलाओं पर बल्कि उनके बच्चों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर माह डीबीटी के माध्यम से 1 हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है। हालांकि शिवराज सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है, लिहाजा इस माह से महिलाओं का 1250 रुपये मिलने लगेंगे।
यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और उसे किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1 हजार रुपये से कम राशि मिल रही है, तो उसे अब से 1 हजार रुपये दिए जाएंगे।
क्या है पात्रता?
- आवेदक महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी हो
- आवेदक महिला शादीशुदा होना चाहिए
- विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- 1 जनवरी 2023 की स्थिति तक महिला की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक महिला अथवा परिवार की स्व-घोषित वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक न हो
- महिला अथवा महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो
- महिला अथवा महिला के परिवार का कोई सदस्य केंद्र अथवा राज्य सरकार के सरकारी विभाग अथवा स्थानीय निकाय में नियमित, स्थायी कर्मचारी या संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत न हो
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी इनमें से किसी भी एक स्थान से आवेदन फार्म लिया जा सकता है
- ग्राम पंचायत
- वार्ड कार्यालय
- योजना के तहत लगाए जाने वाले शिविर
आवेदक महिला को फोटोग्राफ के साथ आवेदन पत्र भरना होगा
आवेदन पत्र लाडली बहना पोर्टल में जमा किए जाएंगे
आवश्यक दस्तावेज
- परिवार और परिवार के सदस्य समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- समग्रा पर पंजीकृत मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://cmladlibahna.mp.gov.in/