मुख्यमंत्री कप किकबाक्सिंग स्पर्धा का शानदार समापन, रायपुर तीसरे, बलोदाबाजार द्वितीय, कोरबा टीम प्रथम स्थान पर रही, किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा ने जताया सीएम का आभार
बिगुल
रायगढ. यहां पर तीन दिनों से जारी मुख्यमंत्री कप राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा का शानदार समापन हो गया. विजेता टीम के रूप में रायपुर प्रथम, बालोद द्वितीय तथा कोरबा की टीम प्रथम स्थान पर रही. छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री छगन लाल मुंदड़ा की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण हुआ.
रायगढ़ स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में मुख्यमंत्री कप किकबाक्सिंग स्पर्धा का शानदार आयोजन हुआ. कार्यक्रम के समापन अवसर के मुख्य अतिथि थे एन आर ग्रुप के उदयोगपति विजय अग्रवाल तथा छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री छगन लाल मुंदड़ा ने अध्यक्षता की. जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर डी पाटीदार, नलवा स्टील एण्ड पावर के डायरेक्टर एस एस राठी, एन आर ग्रुप के उदयोगपति विजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पोशक चौधरी, प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री रतेरिया, विश्वविद्यालय के अनुराग विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने अतिथियों का परिचय दिया. संस्था का प्रतिवेदन आकाश गुरुदीवान ने रखा. अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री छगन लाल मुंदड़ा ने कहा कि इस बार 60 खिलाड़ियों को राज्य अलंकरण मिला है तथा किकबॉक्सिंग संघ को खेल संघों का दर्जा भी मिल रहा है.उन्होंने मुख्यमंत्र विष्णु देव साय का आभार जताया जिनके कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ.अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद उदबोधन में सभी अतिथियों ने विजेता और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी एवं हौसलाआफजाई की.
विशिष्ट अतिथि ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर डी पाटीदार तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। अंत में विजेता टीम को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विजेता कप और मैडल देकर सम्मानित किया गया. विजेता टीम के रूप में रायपुर प्रथम, बालोद द्वितीय तथा कोरबा की टीम प्रथम स्थान पर रही.
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह दिए। आभार प्रदर्शन महासचिव आकाश गुरुदीवान ने पेश किया।ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ आर डी पाटीदार तथा अनुराग विजयवर्गीय ने अतिथियों को प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया. इस खेल आयोजन में राज्यभर से 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कोरबा प्रथम स्थान पर रहा 70 गोल्ड, 07 ब्राण्ज के साथ, बलौदाबाजार द्वितीय स्थान पर 40 गोल्ड, सिल्वर 6 एवं ब्रान्ज 7, तीसरे स्थान पर रायपुर रहा 30 गोल्ड, 17 सिल्वर एवं 8 ब्राण्ज मैडल हासिल करके टीम विजेता रही.स्पर्धा के उदघाटन अवसर पर रायगढ़ के लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सासद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह थे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने किया. कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र साहू ने किया.