जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गुटखा फैक्ट्री पर की छापेमारी

बिगुल
राजनांदगांव में जीएसटी विभाग ने गुटखा फैक्ट्री में छापा मारा है. जोरातराई के सितार गुटखा फैक्ट्री बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध गुटका फैक्ट्री की जानकारी मिलने पर जीएसटी विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है.
जीएसटी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री रात के अंधेरे में संचालित होती थी. रात 8 बजे से सुबह के 8 बजे के शिफ्ट में काम किया जाता था और काम करने के लिए मध्यप्रदेश से युवाओं को बुलाया गया था. इन युवाओं को कम सुविधाओं में काम करवाया जाता था.
गोपनीय इनपुट पर कार्रवाई
गोपनीय इनपुट के आधार पर जीएसटी विभाग के कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा ने कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था. नागेंद्र वर्मा जॉइंट कमिश्नर की टीम ने कार्रवाई की है. फैक्ट्री में काम करने वालो को रंगे हाथ पड़ने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अपनी गाड़ी की लाइट फैक्ट्री से आधे किलोमीटर पहले ही बंद कर लिया. कोई भाग ना जाए इसलिए चारों तरफ़ से घेराबंदी कर दी गई थी. चूँकि गुटखा का मामला है इसलिए इस मामले को खाद्य विभाग को हैंडओवर किया गया है.



