सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर जीएसटी की छापेमारी, शासकीय विभागों में करते हैं सामान सप्लाई
बिगुल
जीएसटी की टीम ने अंबिकापुर नगर के रामनिवास कॉलोनी स्थित सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापेमारी की। अशोक अग्रवाल कई शासकीय विभागों में कई सामग्रियों की सप्लाई करते हैं। जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम घर में रखे दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम शहर के अन्य कई व्यवसासियों के ठिकानों पर भी दबिश देने की तैयारी में है। इससे व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जीएसटी की टीम ने टाइम आउट सिनेमा के पीछे अशोक अग्रवाल के घर दो वाहनों में पहुंची। जीएसटी की टीम संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। अशोक अग्रवाल सरकारी सामान के बड़े सप्लायर हैं। वे शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में करोड़ों रुपये के सामान की सप्लाई करते हैं। कुछ महीने पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी अशोक अग्रवाल के घर व गोदाम पर छापेमारी की थी। वे दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गए थे। इसी बीच गुरुवार को जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम ने उनके घर पर छापा मारने पहुंची। टीम द्वारा सामान सप्लाई व जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम ने शहर के अन्य कई व्यवसायियों के घरों व दुकानों में भी छापामार कार्रवाई की है। इन जगहों पर भी टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जीएसटी की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार सप्लायर अशोक अग्रवाल कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के करीबी बताए जा रहे हैं। उनके घर पर इसी वर्ष मार्च की पहली तारीख को ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान भी उसके घर के दस्तावेज खंगाले गए थे।