JCI मेडिको सिटी में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, एक गांव गोद लेकर गरीबों की सेवा करने का आहवान किया, डॉ देवेंद्र नायक डॉ मनीष गुप्ता डॉ विकास गोयल डॉ जितेंद्र सराफ करेंगे स्वास्थ्य शिविर

बिगुल
रायपुर. वर्लड डाक्टर्स डे को यादगार बनाते हुए जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी ने चिकित्सक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन विगत दिनों किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी डॉक्टरों से तथा जेसीआई से एक गांव गोद लेने का आहवान किया साथ ही हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और स्वागत सम्मान के साथ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेसी डॉ विकास गोयल ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बालाजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक भैयालाल रजवाड़े, मेडिकल आयुष बोर्ड के अध्यक्ष दीपक महस्के, धमतरी के महापौर उपस्थित थे. इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया.
अपने उदबोधन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार किस तरह स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के प्रति गंभीर है। उन्होंने समाज में चिकित्सकों की भूमिका को सराहते हुए गरीबों की सेवा करने तथा एक एक गांव गोद लेने का आहवान चिकित्सकों तथा चिकित्सा संस्थानों से किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बालाजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने स्वास्थ्य मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारे संस्थान ने सेवा में पहली प्राथमिकता मानवता को दी है. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर गरीबों का किफायती दाम पर ईलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जब कहेंगे, हम गांवों को गोद लेकर उन्हें चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएंगे.
जेसीआई सेनेटर डॉ मनीष गुप्ता ने अपने उदबोधन में स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि जेसीआई मेडिको सिटी से जुड़े डॉक्टर्स अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं तथा वे शासन के साथ सहयोग करते हुए ग्रामों को गोद लेकर उनकी सेवा करना चाहते हैं. कार्यक्रम का मंच संचालन जेसी पिंकी अग्रवाल, जेसी अंकित हर्ष, डॉ जितेंद्र सराफ, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ अविनाश तिवारी ने किया। निवृत्तिमान अध्यक्ष जेसी डॉ आशीष सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन सचिव जेसी डॉ दिलीप पिंपले ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जेसी डॉ फरीद, जेसी डॉ कृष्णकांत साहू, डॉ विकास भोजसिया, डॉ अर्पण चतुर्मोहता, डॉ अनिल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी एवं संस्था के समस्त चिकित्सक सदस्य उपस्थित थे।