छत्तीसघाटमध्यप्रदेश

भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 9 संभागों में झमाझम बारिश के आसार

बिगुल

भोपाल :- छत्तीसगढ़ के पास बने चक्रवात और मानसून द्रोणिका के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने से पूरे मध्य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पचमढ़ी में 37.6, उमरिया में 37.4, सतना में 33.4, रतलाम में 33.4, रतलाम में 30.8, खजुराहो में 26.8, जबलपुर में 27.6, उज्जैन में 26, छिंदवाड़ा में 23.2, टीकमगढ़ में 22, खंडवा में 18, इंदौर में 17.6, सागर में 17.2, बैतूल में 15.2, खरगोन में 15.0, धार में 12.1, नौगांव में 10.8, सीधी में 9.6, गुना में 8.8, शिवपुरी में आठ, ग्वालियर 7.4, रीवा में 6.4, रायसेन में छह, मलाजखंड में 5.2,सिवनी में 4.2, दमोह में चार, नर्मदापुरम में 3.8, नरसिंहपुर में दो, दतिया में दो, मंडला में 1.8,भोपाल में 1.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला अभी बना रहेगा। गुरुवार-शुक्रवार को जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, रीवा व शहडोल संभागों में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में धार, इंदौर, खरगोन, आलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट एवं देवास जिले में भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने आशंका जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर,जोधपुर, भोपाल, रायपुर, पुरी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इन दो मौसम प्रणालियों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला 15-16 सितंबर तक बना रह सकता है। छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवात के विदर्भ से होकर दक्षिणी मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने का अनुमान है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button