हाईकोर्ट : मल्टी लेवल पार्किंग मामले में हाईकोर्ट ने दिया राज्य सरकार को नोटिस, दुकानों के आवंटन को लेकर दायर की गई याचिका
बिगुल
बिलासपुर. कोतवाली स्थित मल्टी लेवल पार्किंग मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। मल्टी लेवल पार्किंग वाली जगह पर दुकानें बना दी गई हैं। ये दुकानें नियम के विरुद्ध बनाई गई है। इतना ही नहीं जो दुकानें बनाई गई है, उनका आवंटन भी आरक्षण के नियमों की अनदेखी कर किया गया है। इसको लेकर एक याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए सोमवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कोतवाली स्थित मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोतवाली पार्किंग में पार्किंग की जगह 46 दुकानें बनाई दी गई हैं, ये पार्किंग की जगह बनाई गई हैं। इसको लेकर याचिका लगाई गई थी। इसी याचिका में दुकानों के आवंटन को लेकर भी सुनवाई की गई है।
दुकान आवंटन का पालन नहीं
आरक्षण नियमों का पालन किए बगैर दुकानों के आवंटन के खिलाफ हाईकोर्ट में (CG High Court Notice) दायर की गई याचिका में जानकारी दी गई कि कोतवाली स्थित पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर पर 46 दुकानें बनाई गई हैं। ये दुकानें पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई हैं। जहां दुकानों के आवंटन में नियमों का पालन नहीं किया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को भी काफी दिक्कत हो रही है।
बिना नक्शा के बना दी दुकानें
बता दें कि हाईकोर्ट में जो याचिका लगाई है, उसमें जिक्र है कि जिस जगह पर दुकानों का निर्माण किया गया है। वहां दुकान बनाने की योजना ही नहीं थी। यहां पर बिना नक्शा तैयार किए दुकानों का निर्माण किया गया है। बताया जाता है कि यहां पर केवल पार्किंग का निर्माण होना था, लेकिन यहां पर दुकानों का निर्माण कर दिया गया।