होली मिलन : सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में उड़ा रंग गुलाल, डॉ सुरेश शुक्ला, राममूर्ति शुक्ला, संजय तिवारी, वंदना मिश्रा, चंद्रशेखर द्विवेदी ने सजाई महफिल

बिगुल
रायपुर. सरयु पारीण ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आज होली मिलन समारोह श्री आलोक पांडे प्रेसिडेंड एच आर निक्को के मुख्य आतिथ्य मेंमानस भवन में भव्य आयोजन किया गया जिसमे समाज के महिला पुरुष युवा सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
सरयूपारीण ब्रह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने तुलसी पूजन कर तुलसीदास जी की पतिमा पर रंग गुलाल छिड़क कर होली मिलन की शुरुआत की।कार्यक्रम का दोपहर पश्चात श्रीगणेश किया गया, फिर ढोल नगाड़े पर सामूहिक फाग गीत गए गए फाग के साथ जमकर गुलाल व अबीर उड़ाया जाता रहा इस दौरान राममूर्ति शुक्ला का “आओ मिल जाए गले अब की बार होली में” तथा श्रीमती वंदना मिश्रा का ” श्याम प्यारी सूरतिया ” ने जम कर ताली बटोरी इसी तरह चन्द्र शेखर द्विवेदी का “” देखो रे देखो होली का त्यौहार आया भी थी बहुत सराहा गया।
समाज के कई युवा और युवतियों ने बैजनाथ मिश्र, शुभम मिश्रा , संजय मिश्रा, अमित द्विवेदी, ने फाग गीत गए. आज के मिलन समारोह में डी एस परोहा ,राम मूरत तिवारी ,शैलेश तिवारी ,संगम लाल त्रिपाठी , प्रमोद शर्मा ,भोला तिवारी मित्रेश दुबे राजेश त्रिपाठी ,विजय कांत शर्मा,शैलेष शर्मा,सुमन त्रिपाठी अपर्णा त्रिपाठी सीमा पांडे बृजेश त्रिपाठी आदि सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि कार्य के अंत में सभी सदस्यों ने स्व रुचि भोज में शामिल हो छप्पन भोग का आनंद लिया.