मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों से करेंगे मुलाकात

बिगुल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. सोमवार को गृह मंत्री शाह बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह उनका हौसला बढ़ाएंगे और साथ में लंच भी करेंगे.
मेफेयर रिसॉर्ट में जवानों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवानों से मिलने के लिए नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे हैं. यहां बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों के साथ मुलाकात करेंगे. एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाएंगे. साथ ही उनके साथ लंच भी करेंगे. इस मौके पर बस्तर IG पी सुंदरराज, DIG कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा SP गौरव राय और बस्तर संभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारायणपुर जाने वाले थे. जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान होने के कारण उनका यह दौरा रद्द हो गया. गृह मंत्री दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर 22 जून को रायपुर पहुंचे थे. पहले दिन उन्होंने नवा रायपुर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इसके अलावा का उन्होंने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री रायपुर कैंपस का शिलान्यास भी किया.
नक्सलियों को सोने नहीं देंगे शाह – अमित शाह
छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन नवा रायपुर में अमित शाह जमकर गरजे. उन्होंने नक्सलियों को चेतवनी देते हुए कहा कि इस बार बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे. इसके बाद उन्होंने फिर मार्च 2026 में नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया. इसके साथ ही अमित शाह ने नक्सलियों को हथियार डालने का आव्हान भी किया और मुख्य धारा में जुड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
CM और डिप्टी सीएम की तारीफ
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी CM की नक्सल उन्मूलन पर सराहना की. उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है.