Blog

विधानसभा : महादेव सटटा पर घिर गए गृह मंत्री विजय शर्मा, भाजपा विधायक राजेश मूणत, रिकेश सेन, धरम लाल कौशिक, धरमजीत सिंह से हुई बहस, बृजमोहन ने बचाया मंत्री को, जानिए पूरी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि भिलाई और वैशालीनगर के कई बेरोजगार युवा इसमें संलिप्त हैं??सरकार के संज्ञान में यह विषय कब आया? इसमें कुल 90 केस दर्ज किए गए हैं. गिरोहाबंदी के साथ प्रदेश के नौजवानों को ठगने का काम पूर्ववर्ती सरकार ने किया है? करोड़ों का ट्रांजेक्शन खातों में डाला गया है इसमें कौन कौन से अधिकारी और कितने लोग संलिप्त है मंत्री ये ये बताने का कष्ट करे

इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि महादेव एप में 66 प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमे से कई में लगातार कार्यवाही जारी है.दुबई में हमारे छत्तीसगढ़ के कुछ लोग है जो इसमें कार्य कर रहे है.रायपुर में 507 बैंक एकाउंट फ्रिज किए गए है, दुर्ग में 436 बैंक अकाउंट और सूरजपुर में भी कई लोगो के बैंक अकाउंट फ्रिज कराने की प्रक्रिया जारी है.

श्री शर्मा ने वादा किया कि जैसे ही विषय सामने आयेगा एक घंटा नही लगेगा कार्यवाही करने में. इस पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि एप में 90 केस दर्ज किए गए है जिसमे एक बयान भी एक युवा ने दिया है जिसमे उसने कहा है कि मैं बेरोजगार था तो मेरे दोस्त ने मुझे बैंक अकाउंट खुलवा कर दिया लेकिन जब मैंने बंद करवाने की कोशिश की तो मुझे धमकियां मिलने लगी और ऐसा कई युवाओं के साथ हुआ है. बैंक और पुलिस वाले ही उसे धमका रहे है तो आप कैसे कह सकते है कि यह संज्ञान में नहीं है?

श्री शर्मा ने कहा कि किसी के बयान के आधार पर किसी को फांसी नही दी जा सकती लेकिन किसी भी सरकार की परवाह किए बिना इस पूरे मामले पर साक्ष्य सामने आते ही एक घंटे में कार्यवाही की जाएगी. इस पर राजेश मूणत ने प्रतिप्रश्न किया कि जब सरकार के संज्ञान में ही नहीं है तो आखिरकार बयान कैसे हो जायेंगे?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम एक एक अकाउंट को खंगाल रहे है कि पैसा कैसे आया और दुबई तक कैसे गया हम लगातार जांच में जुटे हुए हैं. मूणत ने पूछा कि एसआई चंद्रभूषण वर्मा ने ईडी को बयान दिया है जिनमे उन्होंने कई लोगों का नाम दिया है ऊपर क्या कार्यवाही को जाएगी, इस पर शर्मा ने कहा कि मछली ही नहीं मगरमच्छ भी ही तो भी कार्यवाही की जाएगी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह मुस्कुराते रहे.

बीच बीच में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने संतुलन साधने की कोशिश की.

विधायक रिकेश सेन ने भी घेरा

वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मेरे विधासभा से 20 हजार युवा इसमें संलिप्त है कई लोगो की आईडी पुलिस के अधिकारियों के पास थी लेकिन केवल 90 ही केस दर्ज किए गए है. भिलाई को खेल धानी कहा जाता था आज वह महादेव सट्टा एप के नाम से जाना जाता है इस पर क्या कार्यवाही होगी. विजय शर्मा ने कहा कि अब तक 428 लोगों को गिरफ्तारी हुई है हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और अभी भी जांच जारी है.

विधायक धरमजीत सिंह बुलडोजर पर बरसे

विधायक विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि बुलडोजर के ड्राइवर को कुछ खिलाओ पिलाओ तब जाकर इस मामले पर भय पैदा होगा. बिना सरकार के संरक्षण यह कार्य हो ही नही सकता था. पुलिस का भय बनाओं कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए. धरम लाला कौशिक ने कहा कि युवाओं के भविष्य को संरक्षित रखने के लिए इसमें तत्काल कार्यवाही की घोषणाएं करनी चाहिए.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईडी जांच कर रही है लेकिन कोई प्रामाणिक जानकारी शासन को नही दी गई है. जैसे ही जानकारी मिलेगी तत्काल कार्यवहाई की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग से पूरी जानकारी ली गई थी अब तक अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है. श्री मूणत ने थोड़ा सख्त लहजे में कहा कि आप जिसे बचाना चाहते है वे किसी के नहीं हैं. वे केवल कुर्सी के हैं. इन्होंने ही हम पर आंसू गैस छुड़वाईख् डंडा चलाया इसलिए इसमें कड़ी कार्यवाही के घोषणा की आवश्यकता है.

श्री शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा— थोड़ी प्रतिक्षा कर लें, होगा वही जो आपके मन में है. एक घंटे के प्रश्न काल में कुल 30 मिनट तक महादेव सट्टा एप पर लगातार चर्चा की गई.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन रहा नतीजन सदन में पीएम आवास योजना, ध्यानाकर्षण में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल और सुकमा नक्सल मुठभेड़ को लेकर प्रश्न उठाए गए.

मिली जानकारी के अनुसार आज ज्यादातर सवाल गृहमंत्री विजय शर्मा और उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री लखन लाल देवांगन के विभाग से संबंधित उठाए गए. सदन की चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पटल पर रखेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्व विद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.

सदन की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण पर अनियमितता और सुकमा के टैकलगुडेम में नक्सली मुठभेड़ में तीन जवानों की शहीद होने का मामला उठा. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीखे नोकझोंक भी विधायकों के बीच हुई.

मंत्री को बचाने आगे आए मंत्री

विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा कि असंगठित कर्मकार राज सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत हितग्राही का चयन कैसे होता है, इस पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने जवाब दिया कि कैबिनेट में निर्णय लिया जाता है. तो सिंह ने पलटकर जवाब दिया कि हर चीज का निर्णय कैबिनेट में होता है यह बच्चा भी जानता है. कैबिनेट तांत्रिक की अंगूठी की तरह है.

मंत्री लखन चौधरी को फंसता देख बचाव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उतरे. उन्होंने कहा योजना के तहत मजदूरों को अलग अलग औजार दिया जाता है उसी अर्हता के तहत चयन होता है. इस पर विधायक धरम लाल कौशिक ने खडे होकर कहा कि पुन्नू लाल ज़ी पूछ रहे हैं कि कौन-कौन से प्रकार के औजार दिए जाते हैं तो बृजमोहन अग्रवाल बोले कि उनको जो औजार चाहिये वो औजार हम नहीं दे सकते. इस दौरान सदन में ठहाके ही गूंजते रहे.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button