Blog

गृह मंत्री विजय शर्मा का नक्सलवाद पर बयान, सड़क, पुल-पुलिया और नदियों के किनारे बम प्लांट करने वालों के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नही

बिगुल
आज अंबिकापुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि हथियार छोड़कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है. उन्होंने कहा कि कोई शिक्षा दूतों को मारे, नदी किनारे बम प्लांट करें, सड़क और पुल पुलिया में बम लगा दे, ऐसे लोगों के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है.

‘सड़क, पुल-पुलिया और बम प्लांट करने वालों के लिए जगह नहीं’ – विजय शर्मा
गृहमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा किया जा रहा है. 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा, आज जब देश से नक्सलवाद खत्म हो रहा है तब गणतंत्र दिवस के अवसर पर जवानों के चेहरे में भी चमक देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर अब तेजी से विकास कर रहा है और सरकार पूरी तरीके से विकास विरोधी शक्तियों को नष्ट करने के लिए काम कर रही है.

बस्तर ने देश दुनिया में बनाई अलग पहचान
अंबिकापुर में गृह मंत्री ने कहा कि बस्तर अब देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. क्योंकि स्कूलों को बम से उडाने वाले हथियार रखकर जंगल में घूमने वाले नक्सली अब खत्म हो रहे हैं. इस मौके पर सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी, कलेक्टर अजीत वंसत, DIG राजेश अग्रवाल सहित पुलिस के सीनियर अफसर मौजूद रहे. बता दे कि गृह मंत्री विजय शर्मा ने अंबिकापुर में आज पीजी कॉलेज मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. उसके बाद गणतंत्र दिवस पर अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. आयोजन में जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य स्कूल, प्रयास स्कूल सहित अन्य संस्थाओ के स्टूडेंट ने भाग लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button