रायपुर में दंपति के बीच विवाद का खौफनाक अंत: पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

बिगुल
रायपुर के खम्हारडीह इलाके में मंगलवार सुबह एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। चंडी नगर में रहने वाले राजन गुप्ता ने कथित तौर पर अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की जान ले ली और कुछ ही घंटों बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस को शक है कि घरेलू तनाव और लगातार बढ़ रही कलह इस दोहरी त्रासदी की मुख्य वजह रही।
मिली जानकरी के अनुसार, सुबह पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ी और बात अचानक हिंसा तक पहुंच गई। गुस्से में राजन ने पत्नी की हत्या कर दी और वहां से निकल गया। कुछ समय बाद रेलवे ट्रैक से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कटकर मारा गया है। पहचान होने पर पता चला कि वह राजन गुप्ता ही था।
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें राजन ने घटना की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए मानसिक तनाव और टूटते रिश्तों का जिक्र किया है। पुलिस ने नोट को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है और इसकी सामग्री की गहराई से जांच की जा रही है। चंडी नगर के निवासी बताते हैं कि दंपति के बीच पहले भी झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि बात इस कदर भयावह मोड़ ले लेगी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।
खम्हारडीह थाना पुलिस घर से मिले सबूतों की फॉरेंसिक जांच करा रही है। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रिश्ते में ऐसी टूटन की स्थिति कब और कैसे बनी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या, दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



