बिलावली तालाब कैसे होगा अतिक्रमण मुक्त- दिखावे के लिए अधूरा फार्म हाउस तोड़ा, दूसरे निर्माणों को छोड़ा
बिगुल
इंदौर में नगर निगम ने तालाबों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान छेड़ दिया है। सिरपुर तालाब के बाद गुरुवार को टीम बिलावली तालाब पहुंची। यहां एक फार्म हाउस को तोड़ा जाना था।
फार्म हाउस के एक हिस्से में लकड़ी की प्लाई रखने का गोडाउन भी बना था। पहले तो अफसर एक घंटे तक फार्म हाउस के मालिक का इंतजार करते रहे,ताकि गोडाउन में रखा सामान हटाय जा सके,लेकिन कोई नहीं आया।
फिर अफसर दिखावे के लिए पक्के निर्माण के कुछ हिस्सों को तोड़कर चले गए। जिस फार्म हाउस को तोड़ा, उसके आसपास भी पांच फार्म हाऊसों का निर्माण हो रहा है, लेकिन उन्हें नहीं तोड़ा गया,जबकि मास्टर प्लान में बिलावली तालाब का हिस्सा ग्रीन बेल्ट में शामिल है। यहां निर्माण नहीं हो सकता है।
एक पुलिस अफसर का फार्म हाउस तक सड़क को घेरकर बनाया गया है, लेकिन उसे भी छोड़ दिया गया। नगर निगम ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर तालाबों के आसपास से अतिक्रमण हटा रहा है, लेकिन गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के बजाए खानापूर्ति ज्यादा की गई।
नेता व अफसरों के फार्म हाउस
बिलावली तालाब के आसपास ग्रीन बेल्ट की जमीन है। यहां बड़ी संख्या में फार्म हाऊस और रिसाॅर्ट बने हुए है। विवाह समारोह व अन्य पार्टियां भी रिसाॅॅर्ट में अक्सर होती है। ज्यादात फार्म हाउस नेता व अफसरों के है। इस कारण नगर निगम भी यहां अतिक्रमण दमदारी से नहीं हटा पाया। पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण हो रहे है।