आइएएस रानू साहू गिरफतार, ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
बिगुल
रायपुर. आइएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशाल की टीम ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट में रानू साहू के खिलाफ लगे आरोपों पर सुनवाई की जा रही है। वहीं अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है।
बताया जा रहा है कि अब ईडी ने कोर्ट से महिला आइएएस रानू साहू को 14 दिनों की रिमांड में मांगी है। दोनों पक्षों में बहस पूरी हो गई है। फिलहाल कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा है।
बता दें कि आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने कई कोल परिवहन से जुड़े मामले को लेकर दबिश दी थी। इस दौरान ईडी के अफसरों द्वारा उनके बंगले और मायके से कई अहम दस्तावेज बरामद किए जाने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि ईडी ने इन दस्तावेजों और आय से जुड़े मामलों को लेकर कई बार पूछताछ की, लेकिन उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
दरअसल, आइएएस रानू साहू का जन्म गरियांबद जिले के पांडुका के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पति जयप्रकाश भी 2010 बैच के आईएएस है। मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आइएएस रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं। रानू साहू, बालोद, गरियाबंद और कोरबा की कलेक्टर रह चुकीं हैं।
जानते चलें कि इसके पहले ईडी ने सौम्या चौरसिया, आइएएस समीर विश्नाई को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है. इसी तरह कल ही आइपीएस जी पी सिंह को केन्द्र सरकार ने बर्खासत कर दिया है और अब यह आइएएस रानू साहू का प्रकरण सामने है. कह सकते हैं कि ब्यूरोक्रेसी के बुरे दिन चल रहे हैं.
दूसरी ओर बताया जाता है कि रानू साहू के पति आइएएस जे पी मौर्या पर भी ईडी का शिंकजा कसा हुआ है. उनसे भी पूछताछ जारी है. इसी तरह भारतीय प्रवर्तन निदेशायल की टीम अंबिकापुर पहुंची और सेठ बसंतलाल मार्ग में स्थित व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। इस टीम में महिलाएं भी हैं। ईडी की टीम ने अशोक अग्रवाल के घर पहुंचकर जांच शुरू की। वहां से टीम उनके सत्तीपारा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची व दस्तावेज खंगाले।
बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल प्रदेश में बड़े पैमाने पर सप्लाई का काम करते हैं। मुख्य रूप से इनके सप्लाई का काम शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई का काम करने वाले अशोक अग्रवाल के घर छापे का कनेक्शन एकीकृत आदिवासी परियोजना व डीएमएफ मद से सप्लाई से जुड़ा बताया गया है। आशंका है कि यहां ईडी की टीम ने उनके निवास से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। ईडी की टीम अशोक अग्रवाल के ठिकानों में छापेमारी के बाद अन्य व्यवसायियों के घर भी छापेमारी कर सकती है।