Blog
IAS ट्रासफर..20 आइएएस के ट्रांसफर, कुछ को आर्थिक पदोन्नति भी. देखिए सूची

बिगुल
रायपर. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर 20 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आइएएस महादेव कावरे को रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजापुर, महासमुंद और कोरिया जिले के कलेक्टरों का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा मंत्रालय में पदस्थ सचिवों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है. इसका आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन ने जारी किया.
विनय कुमार लंगेह को महासमुंद कलेक्टर, संबित मिश्रा बीजापुर कलेक्टर और चंदन संजय त्रिपाठी को कोरिया कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है.
बाकी बदलाव इस प्रकार हैं :





