बलरामपुर वन क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन, पोकलेन और दो हाईवा जब्त; तीन लाख जुर्माने की तैयारी

बिगुल
बलरामपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत दहेजवार बीट में अवैध रूप से मुरूम मिट्टी के उत्खनन और परिवहन के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभाग ने एक पोकलेन मशीन और दो हाईवा वाहनों को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दहेजवार वन परिक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-343 पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में अवैध रूप से निकाली गई मुरूम मिट्टी का उपयोग किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया गया कि मुरूम की खुदाई और उसका परिवहन बिना किसी वैध अनुमति और आवश्यक दस्तावेजों के किया जा रहा था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना ने बताया कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त मुरूम मिट्टी के लिए न तो वन विभाग से अनुमति ली गई थी और न ही परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत किए गए। यह कार्य नियमों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि निर्धारित मापदंडों की अनदेखी करते हुए लगभग 6600 घन मीटर क्षेत्रफल में लंबाई और चौड़ाई के साथ अवैध खुदाई की गई है। इस मामले में वन विभाग द्वारा करीब 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, बिना रॉयल्टी चुकाए वाहनों के माध्यम से मुरूम की ढुलाई किए जाने की भी पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले में आगे की कागजी कार्रवाई जारी है और दोषियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।



