भिलाई की चुनरी यात्रा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, आधी रात तक चला बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन

बिगुल
दुर्ग जिले के कैंप-2 स्थित गायत्री मंदिर के पास शनिवार को चुनरी यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. धार्मिक माहौल के बीच अचानक चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि सोनू कुरैशी और उसके छोटे भाई सानू कुरैशी ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ली है.
चुनरी यात्रा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष
महिलाओं ने कहा कि चुनरी यात्रा के दौरान महिलाएं और लड़कियां मंदिर के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनकी चुनरी खींच ली. लड़कियों ने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ते ही सानू कुरैशी ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया. हमले में चार लोगों को चोटें आईं. इससे यात्रा में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. महिलाओं और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में धार्मिक आयोजनों की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे.
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
सीएसपी छावनी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि चुनरी यात्रा के समय पीछे प्रसाद वितरण हो रहा था, उसी दौरान बच्चों के बीच मामूली विवाद हुआ. इसी बात पर सोनू और सानू कुरैशी बहस में उलझ गए और सानू ने गुस्से में चाकू मार दिया तथा लोगों को डराने के लिए चाकू लहराया. दोनों आरोपियों सोनू कुरैशी और सानू कुरैशी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.



