छत्तीसगढ़ में भी बैन हो सकती है कफ सिरप कोल्ड्रिफ! 15 बच्चों की जा चुकी है जान

बिगुल
देश भर में इस समय कफ सिरप कोल्ड्रिफ से मौत का मामला सुर्खियों में है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक इस कफ सिरप के सेवन के कारण 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में इस कफ सिरप को बैन कर दिया गया है. वहीं, अब छत्तीसगढ़ में भी इसके बैन की तैयारी है. इस मामले पर प्रदेश के CM विष्णु देव साय ने कहा कि इसकी जांच करेंगे, रिपोर्ट मंगवाए हैं. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यह कफ सिरप राज्य में बैन हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में भी बैन हो सकती है कफ सिरप कोल्ड्रिफ!
मध्य प्रदेश में कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 13 बच्चों की मौत के मामले को लेकर जब छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘इसकी जांच करेंगे. रिपोर्ट मंगवाए हैं. उसके आधार पर विचार करेंगें.’
MP में 13 और राजस्थान में 2 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश में अब तक कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 13 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में 2 बच्चों की मौत हुई है. इस मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में इस सिरप पर बैन लगा दिया गया है.
पर्चा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी सस्पेंड
मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है. छिंदवाड़ा के परासिया अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रवीण सोनी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. यह वही डॉक्टर है, जिसने बच्चों को यह दिवाई लिखी थी, जिसे पीने के कारण बच्चों की मौत हुई.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा 11 बच्चों की मौत इस कफ सिरप के कारण हुई है. इसके अलावा बैतूल जिले में भी 2 बच्चों की मौत हुई है. साथ ही राजस्थान में भी 2 बच्चों की जान गई है.



