दिल्ली-एनसीआर में फिर चढ़ेगा पारा, एमपी-छत्तीसगढ़ में कहीं धूप तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल
बिगुल
दिल्ली-NCR में एक बार फिर गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून तक मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा. इस दौरान उमस भी परेशान करेगी और तापमान 42 से 43 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी तापमान बढ़ेगा, वहीं एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में फिर चढ़ेगा पारा
दिल्ली-NCR में गर्मी एक बार फिर लोगों को परेशान करेगी. इस दौरान तापमान 42 से 43 डिग्री तक जा सकता है, हालांकि राहत की बात यह है कि लू चलने की संभावना नहीं है. शुक्रवार से ही तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, यह भी सामान्य से तीन डिग्री नीचे था.
एमपी में बारिश की संभावना
वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. वहीं कई जिलों में बीते गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान
वहीं छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई गई है. इस समय मानसून की गतिविधि थमी हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं रायपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है.



