ग्वालियर में पुलिस की नाक के नीचे से बदमाश फुर्र, उड़ाया लाखों का कैश, डायल 100 भी फेल
बिगुल
ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे लगता है कि पुलिस का भय बदमाशों में कम हो गया है। ऐसी एक घटना सामने आई है बहोड़ापुर के आनंद नगर में। यहां रात के तीन बजे एक कार से चार से पांच लोग एसबीआई की एटीएम के सामने उतरते हैं। एटीएम से रकम निकालते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अनिल सिकरवार के मकान में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। वहां पर रात तीन बजे कार से चार से पांच लोग उतरे। वे एटीएम के अंदर गए। उनके हाथ में गैस कटर था। करीब 17 मिनट बीतने के बाद सभी एटीएम से बाहर निकले। फिर कार से चले गए। ये पूरी घटना एटीएम के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हुई।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि बदमाशों ने एटीएम के सामने लगे कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कैमरे पर स्प्रे करके उसे काला कर दिया। फिर गैस कटर से एटीएम को काटा। इस वारदात का तरीका हरियाणा की मेवाती गैंग से मिलता जुलता है। पुलिस इसी लीड पर काम कर रही है। इस महीने में डबरा में 9 लाख की एटीएम में लूट हुई थी। इस घटना में सहारनपुर के वाहिद गैंग का नाम सामने आया था।
एटीएम के पास संदिग्ध गतिविधियां देखकर एक स्थानीय नागरिक ने डायल 100 पर सूचना दी थी।इस पर डायल 100 और अन्य थानों का बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि गुरुवार शाम को ही बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में कैश भरा था।