मेकाहारा अस्पताल में बड़ी लापरवाही, एक बेड पर बच्चों के साथ दिखीं दो प्रसूता

बिगुल
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के प्रसूता वार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक ही बेड पर दो प्रसूताओं का इलाज चल रहा है. बच्चों को साथ प्रसूताओं को एक ही बेड में रखा गया है. प्रसूताओं के साथ लारवाही पर मरीजों के परिजनों ने नाराजगी जताई है.
एक बेड पर बच्चों के साथ दिखीं दो प्रसूता
बुधवार को 150 बिस्तर वाले इस वार्ड में बेड फुल हो गया. इसके चलते वार्ड नंबर 5 और 6 में एक-एक बेड पर दो-दो प्रसूताओं को रखा गया है. बच्चों को साथ लिए प्रसूताओं ने बेड के एक-एक हिस्से को सिरहाना बनाया है. इसे लेकर मरीजों के परिजनों ने खासी नाराजगी जताई, लेकिन बेड नहीं होने के कारण उन्हें आखिरकार शांत होना पड़ा.
हर घंटे होती है एक डिलिवरी
दरअसल, अस्पताल में औसतन हर घंटे एक डिलिवरी होती है. यानी एक दिन में सीजेरियन-नॉर्मल मिलाकर करीब 24 डिलिवरी होती है. अस्पताल के गायनी वार्ड में कुल 150 बेड हैं. किसी प्रसूता को एक दिन तो किसी को एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रखना पड़ता है. अब हालत यहां तक पहुंच गई है कि करीब 10 बेड पर दो-दो प्रसूताओं को शिशुओं के साथ सुलाया गया है.
प्रसूता वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते ही अलग से 700 बिस्तर का मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण किया जाना है. इसके लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.



